India vs England 2nd Test 2nd Day :Yashasvi Jaiswal 1st Double Hundred;
201* रन यशस्वी जयसवाल ने जड़ा दोहरा सतक, यह इसका इंटरनेशनल में पहला दोहरा सतक है।
जहां भारत का कोई भी बल्लेबाज़ बल्लेबाज़ी नहीं कर पा रहा है वह पर जयसवाल ने दोहरा सातक बना दिया और भारत को अकेले दम पर मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया
यशस्वी जायसवाल की 179 रन की पारी के दम पर भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 336 रन बनाए थे. यशस्वी जयसवाल टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पारी 179 से आगे शुरू किया।