India vs England 2nd Test, Day 3: शुबमान गिल ने सतक लगया
3 दिन भारत बैटिंग करने आया तो दोनों ओपनर जल्दी आउट हो गए उसके बाद शुबमान गिल ने पारी को सभाला और शानदार 103 रन बनाया
India vs England 2nd Test, Day 2: जायसवाल ने 209 डबल सेंचुरी लगाई। बुमराह ने 6 छह विकेट झटके.
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन काफी रोमांचक रहा साथ ही दूसरा दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा जहां यशस्वी जयसवाल ने डबल हंड्रेड बनाया वही जसप्रीत बूमराह ने विकेट का छक्का लगा कर इंग्लैंड का कमर थोड़ दिया ।
India vs England 2nd Test, Day 1: भारत एक मजबूत स्थिति में , दोहरे शतक की ओर यशस्वी जायसवाल
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है, 5 मैच की इस सीरीज में भारत 0-1 से पिछड़ हुआ है, भारत ने पहले दिन का खेल ख़तम होने तक 336 रन 6 विकेट गवा के बना लिया है. जायसवाल के आवला भारत कोई भी बैट्समैन 50 अकड़ा नहीं छू स्का।
(Yashasvi Jaiswal) यशस्वी जायसवाल की दमदार 179* बैटिंग
इंग्लैंड के गेंदबाजों को मुश्किलें उठानी पड़ी, क्योंकि यशस्वी ने बैटिंग के दौरान सुपर्ब स्ट्रोक्स और बड़ी पारी दिखाई। उन्होंने अपनी बैटिंग से टीम को मजबूती की शुरुआत दिलाई और स्कोर को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।